रिपोर्ट: जगमालसिंह राजपुरोहित
जालोर/मोदरान। समीपवर्ती ज्वाला नगरी रेवत गांव में स्थित अति प्राचीन राजपुरोहित जागरवाल परिवार की कुलदेवी मां श्री ज्वाला माताजी मंदिर, सत्ती माताजी मंदिर,खेतलाजी मंदिर,हनुमानजी मंदिर व गणेश भगवान के मंदिर की चौथी वर्षगांठ पर सोमवार को राजपुरोहित जागरवाल परिवार की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री ज्वाला माताजी मंदिर शिखर पर वार्षिक अमरध्वजा चढ़ाई कर वार्षिकोत्सव महोत्सव मनाया गया ।
इस दौरान लाभार्थी परिवार की ओर से ढोल धमाकों के साथ ध्वजा लेकर मंदिर प्रांगण पहुंचे । इसके बाद शुभमुहूर्त में पंडित पुजारी नरपत भारती द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व जयकारों के साथ वार्षिक ध्वजा ज्वाला माताजी मंदिर सहित अन्य सभी मंदिरों के शिखर पर वार्षिक अमर ध्वजा चढाई गई।
जिसको लेकर पूरा ज्वाला नगरी परिचर भक्ति मय वातावरण ज्वाला माताजी , सती माताजी व खेतलाजी के जय जयघोष से गुंजमान हो गया ।
कार्यक्रम में दोपहर में आगामी वर्ष मे होने ने वाले कार्यक्रमों के लिए चढावो की बोलीया बोली गई वही महाप्रसादी का आयोजन भी हुआ।
जिसमें रेवतडा, डकातरा, भागली, खरल, मौक डुडसी, बागरा, बासडाधनजी व मोदरान सहित आसपास के कई गावों व क्षेत्रभर से राजपुरोहित जागरवाल परिवार के बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया । वही चढावों व लाभार्थी परिवार की ओर से ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर महाप्रसादी सहित मंदिर परिसर में पूरे दिन धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ ।
इस दौरान जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग का मंदिर परिचर मे आगमन के साथ भव्य स्वागत किया गया साथ ही चढावो व मंदिर मे सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों का श्री ज्वाला माताजी मंदिर संस्थान द्वारा मंच पर माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता व ट्रस्टी भी उपस्थित रहे। वही शनीवार रात्रि को भव्य भजन संध्या व रात्रि जागरण मे हजारों जागरवाल बंधुओं ने परिवार सहित भाग लिया ।