लाभार्थियों को होगी परेशानी , जनाधार नामांकन के अभाव में नहीं मिल सकेगा राशन
सिवाना(बाड़मेर): एनएफएसए राशन कार्ड धारी सदस्यों को जनाधार नामांकन नहीं होने पर उन्हें जनाधार कार्ड से राशन मिलने की घोषणा के बाद राशन मिलने में परेशानी होगी । उपखण्ड अधिकारी सिवाना ने बताया कि सार्वजनिक वितरण के लाभ जनाधार के कार्ड के माध्यम से दिये जाने की पिछले बजट घोषणा की क्रियान्विति के लिए आज शनिवार एवं 26 फरवरी तक एनएफएसए परिवार , जिनका जनाधार नामांकन होना शेष है , उन सभी सदस्यों का जनाधार में नामांकन करवाया जाना आवश्यक है । उन्होने बताया कि उपखण्ड सिवाना में जनाधार योजना अंतर्गत नामांकन करवाये जाने हेतु अगस्त 2021 से एनएफएसए राशन कार्ड धारी सदस्यों कि जनाधार से मेंपिग का कार्य किया जा रहा है । ई - मित्र केन्द्र पर होगा काम । जनाधार नामांकन से शेष रहे एनएफएसए राशन कार्डधारी सदस्यों को तत्काल अपने नजदीकी ई - मित्र केन्द्र पर जाकर अपना नामांकन कराने के निर्देश दिये गये है ताकि भविष्य में उनको राशन मिलने में कोई परेशानी नहीं हो । यह नामांकन 02 मार्च 2022 तक किया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा उक्त अवधि पश्चात नामांकन नहीं करवाने वाले परिवारों की मेंपिग " नामांकन ' नहीं करवा रहे अथवा दस्तावेज नहीं दे रहे है " लिखकर सूचना पोर्टल पर अपडेट कर दी जायेगी।