सिवाना(बाड़मेर): मरुधरा सेवा समिति सिवाना के तत्वाधान में सोमवार को समाज सेवी ओमप्रकाश परिहार के जन्मदिन के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में युवा समेत सिवाना क्षेत्र व आसपास से तमाम सामाजिक संगठनों व 36 कौम के लोगों ने भाग लिया। साथ ही युवाओं ने रक्तदान कर दूसरों की जिन्दगी बचाने का संकल्प लिया।
सिवाना के स्थानीय अंबेडकर छात्रावास में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्र का पहला विशाल रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। युवाओं समेत जिले की तमाम सामाजिक संस्थाओं ने रक्तदान शिविर में भाग लिया । लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर के आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हमीर सिंह भायल विधायक सिवाना, मुकन सिंह राजपुरोहित प्रधान सिवाना, नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, आत्मानंद महाराज वैदिक सनातन आश्रम जालपुर(खण्डप), रामनिवास आचार्य सरपंच सिवाना, ठाकुर यशपाल सिंह भायल मवडी, सरपंच हुकुम सिंह कुशीप, हरकु देवी पूर्व सरपंच कुशीप, समाज सेवी श्याम डांगी बालोतरा, पंचायत समिति सदस्य नरपत माली, पंचायत समिति सदस्य संतोष मेघवाल, भामाशाह लक्ष्मणराम सोलंकी कुशीप व इनके अलावा मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर की मेडिकल टीम, राजकीय नाहटा अस्पताल बालोतरा ब्लड बैंक टीम, सिवाना क्षेत्र के पत्रकार, वह समाज सेवी व भामाशाह उपस्थित रहे।
युवा समाज सेवी कानू सोलंकी ने कार्यक्रम का आयोजन कर रक्तदान शिविर में 158 यूनिट रक्त दान करवा कर सहयोग किया,
सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन अंबेडकर छात्रावास में सुबह 10 बजे से प्रारंभ शिविर का समापन शाम 6 बजे हुआ। इस दौरान 158 रक्तदाताओं ने महादान किया। विधायक भायल, प्रधान राजपुरोहित, वह महंत आत्मानंद महाराज ने संयुक्त रूप से शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।
वही भायल ने बताया के रक्तदान से हम किसी को नया जीवन दे सकते है। इसलिए प्रत्येक 18 साल से 55 साल के स्वस्थ व्यक्ति को जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करना चाइये। इससे किसी को नया जीवनदान मिलता है। साथ ही भायल ने ये भी बताया कि एक माँ अपने बच्चे को नही बचा सकती परन्तु आपका किया गया रक्तदान एक जरूरतमंद व्यक्ति को बचा सकता है।
वही प्रधान मुकन सिंह ने बताया के जन्मदिन पर केक काटने, पार्टी करना और फिजूल खर्च से अच्छा है रक्त दान करना कम से कम किसी मनुष्य का जीवन तो बचाया जा सकता है, आयोजन कमेटी, रक्त दान संस्थान और रक्तदाताओ का बहुत बहुत आभार, वही मुख्य अतिथियो द्वारा आयोजन कर्ता और रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया,
शिविर के समापन के समय ओम प्रकाश परिहार ने ब्लड बैंक टीम और सभी आयोजको, रक्तदाताओं व भामाशाहों के प्रति धन्यवाद जाहिर किया।
किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता खीमाराम मोगस व समाजसेवी फूलचंद केपी ने रक्तदान के फायदे की जानकारी देते हुए बताया कि ब्लड का उत्पादन नहीं किया जा सकता और न ही इसका कोई विकल्प है। लेकिन ब्लड दान से किसी की जिन्दगी बच सकती है। देश में हर साल लगभग 250 सीसी की 4 करोड़ यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है। सिर्फ 5,00,000 यूनिट ब्लड ही मुहैया हो पाता है। हमारे शरीर में कुल वजन का 7% हिस्सा खून होता है। 25 प्रतिशत से अधिक लोगों को जीवन में खून की जरूरत पड़ती है। शरीर के लिए रक्तदान बहुत ही लाभदायक है।
वही समाज सेवी श्याम डांगी ने जानकारी देते हुए बताया की बल्ड डोनेशन से हार्ड अटैक की संभावना कम हो जाती है, डॉक्टर्स का मानना है की डोनेशन से खून पतला पड़ जाता है। पतला खून हृदय लिए अच्छा होता है और नियमित डोनेट करने से कैंसर और दूसरी बीमारियां के होने का खतरा भी कम हो जाता है। मे भी जरूरतमंद लोगो के लिए रक्तदान करता आ रहा हु ओर अब तक अपने जीवन मे 36 बार रक्तदान कर चुका हूं। इस दौरान अखिलेश परिहार, भबूताराम देवासी, कानु सोलंकी, ओमप्रकाश नामा, प्रवीण सिसोदिया, लतीफ खान, रमेश राठौड़, महेश माली, हुकमेश बोस, ताराचन्द पुंसल, महेंद्र सिंह, चेतन चौहान, नेमीचन्द बारूपाल, कुन्दनमल, भैराराम जोगसन, कैलाश बोस, शंकर कटारिया, पारसमल सोलंकी, अंबेडकर युवा संगठन कनाना, भटराज कुशीप, मानाराम डांगी, किशोर परिहार सहित टीम सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।