नवोदय विद्यालय के सहपाठी साथियों के संगठन ने पीड़ित परिवार को 5 लाख ग्यारह हजार रुपये की आर्थिक मदद की।
सिवाना(बाड़मेर):सिवाना उपखंड क्षेत्र के मायलावास गांव निवासी चतुरसिंह की कोरोना महामारी के दौरान कोरोना पॉजिटिव होने से मौत हो गई थी, जिसको लेकर सहपाठी साथियों ने साथी के परिवार को मदद आर्थिक मदद देने के लिए आगे आते हुए दोस्ती का फर्ज निभा कर परिवार को 5 लाख ग्यारह हजार रुपये की आर्थिक मदद की।
सिवाना क्षेत्र के मायलावास गांव में भारतीय स्टेट बैंक कियोस्क धारक चतुरसिंह परमार का कोरोना महामारी के दौरान कुछ दिन पूर्व कोरोना से लड़ते हुए मौत हो गयी थी। वही आज गुरुवार को मृतक के स्कूल साथी नवोदय विद्यालय सहपाठी संघठन द्वारा सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर 5 लाख 11 ग्यारह हजार रुपये इक्कठे कर भारतीय डाक विभाग में पांच लाख ग्यारह हजार रुपये की फिक्स डिपॉजिट करवाकर बांड परिवार को सुपुर्द किया।
गौरतलब है कि चतुरसिंह विद्यार्थी जीवन के दौरान पचपदरा के नवोदय विद्यालय में अध्ययन किया था, उस समय विद्यालय में साथ पढ़ने वाले सहपाठी साथियों ने आज दोस्ती का फर्ज निभाते हुए परिवार को आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से कोरोना में खोए साथी के परिवारजनों को एफडी के बांड दिए गए।
इस दौरान पूर्व छात्र संघ द्वारा चतुरसिंह के घर के आगे याद में नीम का पेड़ लगाकर श्रदांजलि अर्पित की गई। नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों ने कहा कि चतुरसिंह एक होनहार छात्र था जिन्होंने हमेशा दुसरो की मदद में सबसे आगे रहता था। इसलिए परिवार को संबल देने के लिए हमने एक छोटी से कोशिश की है।
इस मौके पर भाजपा युवा नेता भगवतसिंह भायल,कल्याणपूरा प्रधान हरिसिंह उमरलाई, मायलावास सरपंच अशोकसिंह राजपुरोहित, डॉ जी.आर. भील, दिलीप गहलोत, विजय चौधरी, राधेश्याम सोलंकी, सरोज पटेल, मोहनलाल चौधरी,बलवीर सिंह सोढा,दिनेश पटेल रा