ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कम किराए पर कृषि उपकरण मिलने से किसानों को होगा फायदा
पोकरण/जैसलेमर/ जयपुर: किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। किसानों को रियायती दरों पर कृषि उपकरण मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार ग्राम सेवा सहकारी समितियों के मार्फ़त ट्रैक्टर, हेरा, मल्टीक्रॉप थ्रेसर आदि की सुविधा देकर किसानों को संबल प्रदान कर रही है। यह बात अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को लाठी में आयोजित कस्टम हायरिंग सेंटर के उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शुरू से मंशा रही है कि गरीब एवं जरूरतमंद को ध्यान में रखकर योजनाएं लागू की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक सौ हायरिंग सेंटर खोले जाएंगे। इसमें जैसलेमर में 8 कस्टम हायरिंग सेंटर शामिल हैं। सेंटर से किसानों को बिजाई से लेकर अनाज की सफाई तक के उपकरण रियायती दरों पर मिलेंगे, इससे क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा।
कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि कृषि कार्य के लिए अब नए-नए कृषि यंत्र उपयोग में लिए जाने लगे हैं। इससे किसान को कम समय में अपने खेती के कार्य करने में आसानी हुई है। लेकिन यह आधुनिक कृषि यंत्र काफी महंगे है, जिन्हें गरीब किसान नहीं खरीद सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रदेश में कस्टम हायरिंग केंद्र खोलने का निर्णय लिया है। इसके तहत हर जिले में कस्टम हायरिंग केंद्र खोले जा रहे हैं। जहां से किसान अपनी जरूरत के अनुसार कृषि यंत्र किराए पर लेकर अपने कृषि संबंधी कार्य आसानी से कर सकेंगे। इसमें किसान को कृषि यंत्र को खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी। बस किसान को इन कस्टम हायरिंग केंद्र पर जितने समय के लिए कृषि यंत्र चाहिए,उतने समय के लिए कृषि यंत्र किराये पर लेने के लिए टोल फ्री कॉल सेन्टर या मोबाइल एप पर एडवांस बुकिंग करवानी होगी। इसके बाद किसान के खेत में केंद्र की ओर से कृषि यंत्र किसान के खेत में भेज दिया जाएगा। इस दौरान जितने समय के लिए किसान ने कृषि यंत्र किराए पर लिया है ,उससे उस अवधि का किराया वसूला जाएगा। ये उन किसानों के लिए काफी महत्व की योजना है जो कृषि यंत्र नहीं खरीद सकते है।
जैसलेमर जिले के लाठी गांव में कस्टम हायरिंग सेंटर के उद्घाटन में लाठी एवं बांधेवा ग्राम सेवा सहकारी समिति के सेंटर के आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी सुजानाराम, सोसायटी अध्यक्ष लालदीन, कोऑपरेटिव भंडारण के अता मोहम्मद, ईओ शोभा चारण, अरुण चारण सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
प्रदेश में खुलेंगे 100 कस्टम हायरिंग केंद्र; राजस्थान में किसानों को किराये पर खेती संबंधी यंत्र उपलब्ध करवाने के लिए क्रय-विक्रय सहकारी समितियों एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों (केवीएसएस-जीएसएस) के माध्यम से 100 कस्टम हायरिंग केन्द्रों की स्थापना की जाएगी। जैसलेमर जिले में 8 हायरिंग सेंटर खोले जाएंगे। प्रदेश के हायरिंग सेंटर के लिए कृषि विभाग ने सहकारिता विभाग को 8 करोड़ रुपए हस्तान्तरित किए हैं।