सिवाना क्षेत्र के रमणिया गांव के खेतों में खड़ी सूखी घास में लगी आग
- सिवाना क्षेत्र के रमणिया गांव के रायथल रोड़ पर खेतों में खड़ी सूखी घास में लगी आग। पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों के साथ पेड़-पौधों की शाखाओं से आग बुझाने के किए प्रयास। रमणिया पटवारी ने भी मौके पर पहुंचकर खेतों में लगी आग से नुकसान का लिया जायजा।
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना क्षेत्र के रमणिया गांव के खेतों में खड़ी सूखी घास में लगी भयावह आग करीब चार किलोमीटर दायरे में फैली गई। रमणिया गांव के रायथल रोड़ पर खेतों में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर लोग खेतों में पहुँच गए। जागरूक ग्रामीणों द्वारा प्रशासन और पुलिस विभाग को को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर मोकलसर चौकी प्रभारी गोविंदराम भील मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों के साथ आग बुझाने के प्रयास किए। आगजनी घटना की सूचना पर बालोतरा से दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन जिस जगह आग लगी हुई थी वहां पर पहुंचने का रास्ता दुर्गम और रेतीला होने के कारण पानी के टैंकर और दमकल रास्ते में हांफने लगे, वही करीब तीन घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पुलिस जवानों ने आग बुझाने की किया प्रयास: खेतों में लगी आग की घटना पर पुलिस के जवानों ने अपना फर्ज निभाते हुए अपने स्तर पर पेड़-पौधों की शाखाओं को हाथों में लेकर घंटों तक घास में लगी आग बुझाने के प्रयास किए गए। वहीं ग्रामीणों ने इन जवानों के साथ आग बुझाने के प्रयास किये लेकिन लंबे क्षेत्रफल में सूखी घास में आग लगने से आग पर काबू पाने में काफी समय लगा। वही घास में आग लगने के कारणों का अभी तो कोई पता नहीं चला। गनीमत रही कि इस आगजनी की घटना से कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलने पर रमणिया पटवारी अनिलसिंह ने भी मौके पर पहुंचकर खेतों में लगी आग से नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार की।