लग्जरी गाडी से भारी मात्रा में डोडा पोस्त व एक लोडेड देशी कट्टा व 3 कारतूस बरामद
- बिना नंबरी फोरच्युनर गाडी को पुलिस घेराबंदी में दस्तयाब कर गाडी में भारी मात्रा में 350 किलोग्राम डोडा पोस्त किमतन करीब 18 लाख रूपये के व एक लोडेड देशी कट्टा तथा 3 कारतूस बरामद करने में मिली सफलता, आरोपी मौके हुआ फरार।
बाड़मेर: जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा द्वारा जिला में अवैध मादक पदार्थों व अवैध आर्स की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा नरपतसिंह , पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी देवाराम चौधरी के सुपरविजन में हरचन्दराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना के नेतृत्व में गठित पुलिस थाना धोरीमन्ना की विशेष टीम द्वारा शनिवार को मुखबीर की सूचना पर सरहद मेघवालों की बस्ती में एक बिना नंबरी फॉरच्यूनर लग्जरी गाडी का पीछा कर दो अलग - अलग टीमों द्वारा घेराबंदी कर फिल्मी अंदाज में फॉरच्यूनर लग्जरी गाडी को दस्तयाब किया वही गाडी की तलाशी लेने पर 350 किलोग्राम डोडा पोस्त जिसकी बाजार किमत करीब 18 लाख रूपये बताई जा रही है व एक लोडेड देशी कट्टा मय तीन कारतूस बरामद करने मे महत्वपुर्ण सफलता मिली है ।
पुलिस को मुखबिरान ने सुचना दी की अरणियाली से मेघवालों की बस्ती की तरफ जाने वाली सड़क पर एक डोडा पोस्त तस्कर द्वारा लग्जरी फॉरच्यूनर गाड़ी में अवैध डोडा पोस्त भरकर सप्लाई करने की फिराक में है जिस पर थानाधिकारी द्वारा महेशाराम हैड कानि. मय टीम के बाछला फांटा की तरफ सरहद मेघवालों की बस्ती में नहर के पुलिया पर नाकाबंदी करने के निर्देश देकर थानाधिकारी स्वयं मय जाब्ता के प्राईवेट गाडी के तुरन्त सरहद मेघवालों की बस्ती पहुंचे। वही बिना नंबरी की फॉरच्यूनर गाडी का मालूमात कर पुनः महेशाराम हैड कानि. मय टीम को निर्देशित कर बिना नंबरी फॉरच्यूनर गाडी का सडक व रेतीले धोरों में पीछा कर सरहद मेघवालों की बस्ती में नहर के किनारे घेराबन्दी करवाकर जब्त करने में कामयाबी हासिल की । वही अंधेरा हो जाने तथा एक तरफ नहर की बड़ी वितरिका होने व एक तरफ पुलिया व घनी झाडियां होने से फॉरच्यूनर का चालक अज्ञात व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया । जिसको दस्तयाब करने हेतु भरसक प्रयास किये गये मगर बावजूद प्रयासों के सफलता नहीं मिली । जब्त फॉरच्यूनर गाडी की तलाशी मे कुल 350 किलोग्राम डोडा पोस्त व 1 देशी कट्टा लोडेड मय तीन कारतूस बरामद कर धारा 8 / 15 एनडीपीएस एक्ट व 3 / 25 आर्स एक्ट पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज जांच शुरु कर दी है।