कोरोनावायरस से बचाव के उपाय हुए तेज, शहर कस्बों के बाद गांव भी हो रहे हैं सैनिटाइज
- सिवाना क्षेत्र के मेली ग्राम पंचायत को किया सैनिटाइज, गली मोहल्लों व सार्वजनिक स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का किया छिड़काव, सरपंच ने लोगों को घरों में रहने की अपील।
सिवाना(बाड़मेर): देश और दुनिया कोरोनावायरस महामारी की चपेट में है वही इस बीच संक्रमण से बचाव के लिए हर कोई उपाय करता नजर आ रहा है, वही इस संक्रमण से बचाव के लिए शहर, कस्बो के साथ अब गांवों को भी सेनीटाइज किया जा रहा है। जिसको लेकर गांव के गली मोहल्लों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है ताकि कम से कम संक्रमण फैले। वही आज रविवार को सिवाना क्षेत्र के मेली ग्राम पंचायत को भी सैनिटाइज करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया। जिसमें गांव के बस स्टेण्ड से लेकर गली मोहल्लों के साथ सभी प्रकार के सार्वजनिक स्थानों को सेनीटाइज किया गया।
वही मेली ग्राम पंचायत के सरपंच भैराराम चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से करीब 70 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट का गली मोहल्लों व सार्वजनिक स्थानों पर छिड़काव करवाया गया, वहीं ग्रामीणों को इस बीमारी से बचाव के लिए घरों में रहने के लिये अपील की गई है वही इस बीमारी का बचाव ही उपचार है, इसके लिये ग्रामीणों को कहीं पर भी अधिक संख्या में इकट्ठा नहीं होने की बात कही, साथ ही सरकारी आदेशों व धारा 144, लॉग डाउन की पालना करते हुए सभी को घरों में रहने की बात कही। वही इस दौरान सरपंच भैराराम चौधरी, सहायक ग्राम सेवक जोगाराम, कार्मिक चतराराम, एएनएम कुलजीत कौर, मोहनलाल पांचाल, अशोक कुमार, मूलचंद, मौजूद रहे।