कोरोना महामारी में लोगों की सेवा में आगे आये भामाशाह कोई मास्क तो कोई साबुन बाट रहे हैं
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना क्षेत्र के मोकलसर कस्बे सहित आसपास क्षेत्र के भामाशाह कोरोना महामारी में आगे आकर सेवा का लाभ ले रहे हैं । मोकलसर के युवा संगठन के अध्यक्ष मनोहरसिंह के टीम के द्वारा मोकलसर कस्बे में गली मोहल्लों में दो हजार मास्क वितरण किए गए ।
वहीँ दूसरी तरफ ओम प्रकाश वैष्णव के द्वारा मोकलसर चैक पोस्ट , रमणिया चिकित्सालय , मोकलसर पुलिस चौकी , मोकलसर चिकित्सालय , सिवाना समुदायिक चिकित्सालय , उपखंड कार्यालय , पंचायत समिति कार्यालय , तहसील कार्यालय सहित सिवाना थाना सब जगह करीब दो हजार डेटॉल साबून का वितरण किया गया । सिवाना उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने भामाशाह को धन्यवाद देते हुए और भामाशाह को प्रेरित किया ।
फ़ोटो: उपखंड अधिकारी को डिटॉल साबून भेट करते भामाशाह