सिवाना : हर्षोल्लास के साथ मनाया 71वां गणतंत्र दिवस।
सिवाना कस्बे में हर्षोल्लास के साथ मनाया 71वां गणतंत्र दिवस, देश भक्ति से सराबोर सांस्कृतिक नृत्य गायन की छात्र छात्राओं ने प्रस्तुति दी।
शाइन टुडे@सिवाना न्यूज: सिवाना कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में हर्षोल्लास के साथ 71वा गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। रविवार को राउमावि सिवाना प्रागण में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के बतौर सिवाना उपखण्ड अधिकारी ने प्रमोद सीरवी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, वही राष्टगान व छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाइड की मार्चपास्ट की सलामी दी गई। छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के बतौर तहसीलदार शंकरराम गर्ग, थानाधिकारी दाऊद खान, पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल, प्रधानाचार्य, अध्यापक गणों सहित ग्रामीण मौजूद रहे। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सरकारी व निजी विधालयो के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम के दौरान सामुहिक नृत्य,एकल नृत्य, की शानदार प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को भामाशाह द्वारा प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि के बतौर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने अपने संबोधन के दौरान कस्बे वासियों को 26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं दी, साथ ही भारतीय संविधान का बखान करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट एंव सराहनीय कार्य करने वाले 41 लोगों को सम्मानित किया गया।