शारीरिक शिक्षक भगाराम देवपाल का ग्रामीणों ने किया स्वागत
कल्याणपुर@न्यूज़: कल्याणपुर राजकीय माध्यमिक विद्यालय बागलोप के शारीरिक शिक्षक भगाराम देवपाल संयुक्त सचिव जिला जिम्नास्टिक फेडरेशन शाखा बाड़मेर का राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित खेलों के पांच दिवसीय महापर्व मैं जिमनास्टिक के निर्णायक की सफल भूमिका अदा कर वापस लौटने पर कल्याणपुर में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर हरिसिंह राठौड़,सचिव जिमनास्टिक संघ बाड़मेर, इस्माइल खान व्याख्याता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर,वरिष्ठ अध्यापक जिताराम चारलाई, वरिष्ठ अध्यापक सफी खान, नारायण लाल बागरेचा,अल्ला राम ग्राम विकास अधिकारी, हरिराम घड़ोई अध्यापक,भरतसिंह शारीरिक शिक्षक,अयुबखान,शारीरिक शिक्षक बाबूलाल लूणाराम जीनगर सहित दर्जनों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।