सिवाना महाविद्यालय में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती धूमधाम के साथ मनाई।
रिपोर्ट: अजरुद्दीन मराड़िया, सिवाना
शाइन टुडे@सिवाना न्यूूूज: सिवाना कस्बे के राजकीय वीर नारायण परमार महाविद्यालय सिवाना में आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नेताजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र नेता अरुण सोनी ने बताया कि नेताजी ने अपने नारे "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा" को जीवन पर्यंत निभाया तथा देश की आजादी के लिए सदैव संघर्ष करते रहे।
महाविद्यालय के व्याख्याता राजेंद्र कुमार,तथा छात्र राईका,चोथाराम, चेलाराम देवासी, जीवराज पटेल,चतरराम, विशाल,छात्रा सरोज,रिंकू,दामीनी, नेहा, रुकसाना, आदि इस मौके पर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।