भारतीय डाक विभाग की ओर से वृहद मेले का हुआ आयोजन, डाकपाल को उत्कृष्ट कार्यों के लिये किया सम्मानित।
गजेंद्रसिंह बालावत शाखा डाकपाल रमणिया का पोस्ट मास्टर जनरल ने किया सम्मान।
शाइन टुडे@सिवाना न्यूज: भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रशासन की ओर से रखे गए वृहद मेले में गजेंद्र सिंह शाखा डाकपाल का डाक विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने पर पोस्टमास्टर जनरल वी.सी. रॉय ने सम्मान किया । अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ जिला शाखा बाड़मेर के जिला सचिव हरीराम जसोल ने बताया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए तथा उनका लाभ आम गरीब तक पहुंचाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अत्यधिक खाते खोले जाने पर अपने स्वयं का साफा गजेंद्र सिंह को पहनाकर पोस्टमास्टर जनरल वी. सी. रॉय ने उनका बहुमान किया । डॉ. भीमराव अंबेडकर टाउन हॉल बालोतरा में रखे गए भव्य कार्यक्रम में गजेंद्र सिंह का बहूमान करने पर सभी ग्रामीण डाक सेवकों में खुशी की लहर छा गई । सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खुशी जाहिर की ।
इस अवसर पर बाड़मेर जिले के अधीक्षक डाकघर उदय शेजू, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मैनेजर प्रमोद कुमार गौड़, निरीक्षक डाकघर बालोतरा श्रवण कुमार भाटी, बाड़मेर के निरीक्षक डाकघर दीपक कुमार, चौहटन के निरीक्षक डाकघर कुणाल कुमार, बाड़मेर मध्य के निरीक्षक डाकघर ललित मालू, सिस्टम मैनेजर राजू छाजेड़, बाड़मेर प्रधान डाकघर के हेड पोस्ट मास्टर जगदीश सोनी, डाक अधीदर्शक दुधाराम मीणा, रूपेश कुमार सुमन, जेताराम भील, मोहनलाल चौधरी, जोधपुर क्षेत्रीय कार्यालय के सुदर्शन सामरिया, बालोतरा उपखंड के मोकलसर क्षेत्र के सवाराम काठाड़ी, प्रवीण कुमार महिलावास, भरत कुमार मीणा सहित बालोतरा उपखंड के सभी कर्मचारी, अधिकारी तथा ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित थे ।