सिवाना पंचायत समिति के पंचायती राज सरपंच व वार्ड पंचों के चुनाव हेतु 32 ग्राम पंचायतों के नामांकन फॉर्म जमा हुए।
शाइन टुडे@सिवाना न्यूज़: पंचायती राज चुनाव को लेकर सवेरे से ही उम्मीदवारों ने अपने फॉर्म जमा करवाने को लेकर बूथ लेवल केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए है, कड़ाके की ठंड में चुनावी सरगर्मियां शुरू हो गई है। इसी बीच आज प्रथम चरण के चुनावों को लेकर सुबह 10: 30 से लेकर 4: 30 बजे तक नामांकन पत्र लिए गये। जिसमें सिवाना पंचायत समिति के मूठली 07, थापन 08 कुसीप 09, मेली 15, खाखरलाई 01, सिवाना 25, पादरली कला 06, भीमगोडा 07, गुड़ा 06, नाल 02, सिणेर 04, अन्नपूर्णानगर01, इंद्राणा 15, धारणा 18, मिठोड़ा 06, पादरू 05, इटवाया 07, पंउ 04, कांखी 03, बेरानाड़ी 05, कुंडल 09, सैला 09, धीरा 08, मांगी 06, गोलिया भायलान 04, मवड़ी 10, मोतीसरा12, मोकलसर 17, रमणिया 11, काठड़ी 04, भागवा 08, एवं भागवा रघुनाथगढ़ 06 ने नामांकन जमा हुए। वही कुल 258 नामांकन सरपंच पद के लिये जमा हुए, साथ ही 645 वार्ड पंचों के नामांकन जमा हुए।
"खाखरलाई व अन्नपूर्णानगर ग्राम पंचायत हेतु 1-1 नामांकन जमा हुआ हैं जहां निर्विरोध सरपंच चुने जाएंगे।"
वही गुरुवार सुबह 10 :30 बजे से आवदेन पत्रों की जांच की जाएगी, साथ ही दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे । इसके बाद अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर इनकी सूची चस्पा की जाएगी।