बाडमेर में टिड्डी दल से हुए नुकसान को लेकर केंद्रीय कृषि एवं कल्याण राज्य मंत्री को दिया ज्ञापन, किसानों ने की मुआवजा की मांग।
शाइन टुडे @ नई दिल्ली न्यूज़: नई दिल्ली कृषि भवन में जयपुर भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि गोविंदसिंह कालूडी एवं भाजपा नेता पिंटु सुथार तेलवाडा ने बाडमेर क्षेत्र में भंयकर टिड्डी दल द्वारा हुए नुकसान का तुरन्त प्रभाव से सर्वे करवाकर किसानों को विशेष पैकेज के तहत राहत प्रदान करने व किसानों के कृषि विद्युत बिल माफ करने, तथा साचौर में नर्मदा नहर कि डिग्गियों के विद्युत बिलों का भुगतान सरकार द्वारा करने के साथ किसानों के सभी ऋण पूर्णतया माफ करने एवं नये ऋण शीघ्र किसानों को आवंटन करने को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी को ज्ञापन सौंपा।
वही ज्ञापन में भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि ने कहा कि जोधपुर संभाग क्षेत्र के जिले में बाडमेर जिले में सिवाना, समदड़ी सहित क्षेत्र के आस-पास जिले जैसलमेर, जालोर सिरोही आदि में टिड्डी दल का भारी प्रकोप है। किसानों द्वारा बोई गई रबी की फसले टिड्डी दल द्वारा पुर्णत: नष्ट कर दी गई है, टिड्डी दल प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ रहा जिससे किसान अत्यंत चिंतित एवं दु:खी है। किसानों ने रबी की फसल की सिंचाई हेतु खाद, बीज के लिए सेठ साहुकारों एवं बैको से यह सोच कर ऋण लिया था कि उपज के पश्चात वापस भुगतान कर देगे, परन्तु टिड्डी दल ने उनके द्वारा बोई गई रबी की फ सलों को देखते ही देखते चट कर दिया, जिससें किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है।
वही पिंटु सुथार तेलवाडा ने बताया कि सिवाना क्षेत्र भाखड़ा बेल्ड तेलवाडा, काठाडी ,रमणियाँ, कुण्डल सहित क्षेत्र के किसानों की हालात अत्यंत दयनीय हैं। जिसको मध्यजनर रखते हुए टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का तुरन्त प्रभाव से राजस्व कर्मचारियों के जरिये शीघ्र सर्वे करवाकर किसानों को विशेष पैकेज के तहत तत्काल राहत प्रदान की जायें। संभाग क्षेत्र के टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में रबी की फसलों को पूर्ण खराबा घोषित किया जाये। किसानों को राहत प्रदान करने के लिए सभी किसानों के कृषि विद्युत बिल माफ किये जाये। एवं जालोर सिरोही मे नर्मदा नहर परियोजना की डिग्गियों के बिलों का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जायें।
सहकारी बैंको से ऋण के लिए आवेदन के बावजुद कई किसानों को ऋण आवंटन नही किया गया है। कुछ किसानो को ऋण दिया गया। वह बहुत कम राशि दी गई जो कि ऊंट के मुह में जीरे के समान हैं। उक्त आपदा को मध्यनजर रखते अतिशीघ्र ऋण राशि आवंटन की जायें। क्षेत्र के किसानों द्वारा रबी फ सलों हेतु बैंको से केसीसी ऋण लिया गया है, इस आपदा में किसानों पर ऋण एवं ब्याज से और अत्याधिक आर्थिक बोझ बढ गया है इसलिए किसानों द्वारा बैंकों से लिए गए सभी ऋण पूर्णतया माफ किए जाएं ।इस मौके पर साथ मे राजेश पुरी बालोतरा, दुर्गसिंह राजपुरोहित, गुमान सिंह राजपुरोहित सहि मौजूद रहे