अवैध तस्करी को लेकर समदड़ी पुलिस को कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर नाकाबंदी में पुलिस ने 55 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ एक (शिफ्ट डिजायर) कार को बरामद किया।
शाइन टुडे@सिवाना न्यूज़: सिवाना क्षेत्र के समदड़ी पुलिस थाने को कंट्रोल रूम बाड़मेर से अवैध तस्करी को लेकर मिली सूचना के आधार पर समदड़ी पुलिस द्वारा गुरुवार को दो टीमें गठित कर समदड़ी क्षेत्र के करमावास, देवड़ा, लालाणा व कुंपावास में नाकाबंदी की गई, वहीं पुलिस ने एक टीम लालाणा गांव व दूसरी कुपावास गांव में नाकाबंदी के लिए तैनात की गई। वही पुलिस को कुमावास गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर डोडा पोस्त से भरी कार मिली जिसको पुलिस ने कब्जे में लिया किया। वही मामलें को लेकर समदड़ी थाना अधिकारी मिठालाल ने बताया कि मुखबिर व सूत्रों से जानकारी थी कि पाली की तरफ से गुजरात नंबर GJ-27 X 0354 गाड़ी में अवैध डोडा पोस्ट किया जा रहा है, जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी की, वही कुंपावास गांव के स्थानीय लोगों से जानकारी मिली की, गांव से एक (शिफ्ट डिजायर) गाड़ी कार जो तेज रफ्तार से रामदेवजी की बेरी की तरफ गयी हैं, सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर रामदेवजी की बेरी के तरफ तलाश की, वहीं पुलिस को कुंपावास गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर कार मिली, पुलिस के तलाश करने पर गाड़ी में 55 किलो अवैध डोडा पोस्ट बरामद हुआ, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जब्त कर आरोपी की तलाश की, वही चालक तस्कर पहले से ही गाड़ी छोड़कर फरार हो चुका था, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।