सिवाना बार एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न,
जय प्रकाश रामदेव अध्यक्ष बनें
सिवाना। बार एसोसिएशन सिवाना के शुक्रवार को
चुनाव संपन्न हुए जिसमें सिवाना बार के अध्यक्ष पद पर जयप्रकाश रामदेव को मनोनीत किया गया।
सिवाना बार एसोसिएशन की बैठक में आज वर्ष 2020 के लिये सिवाना बार के अध्यक्ष के चुनाव हेतु प्रस्ताव रखा गया। जिसमें बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं द्वारा सर्व सम्मति से जयप्रकाश रामदेव को अध्यक्ष, लादाराम परमार को उपाध्यक्ष, खीमाराम आकबल को सचिव, गणपतसिंह गोलिया को कोषाध्यक्ष, अविनाश सोनी को पुस्तकालयध्यक्ष, ललित जांगिड़ को सह सचिव व बशीर हुसैन शेख को प्रेस प्रवक्ता चुना गया।
वही सीनियर अधिवक्ता विजयसिंह राठौड, उमसिंह राठौड़ व मदनदास रामावत को संरक्षक एवं कैलाशपुरी गोस्वामी को संयोजक चुना गया। इस अवसर पर अधिवक्ता किशोरीलाल सोनी, मनीष सैन, उम्मेदसिंह, गजेसिंह एवं हसनुदीन खान पीटिशन राईटर सहित बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मौजूद।