स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला में किशोरी बालिका समूह का हुआ गठन
समदडी(बाड़मेर): उमंग इंस्टिट्यूट फ़ॉर रूरल डवलपमेंट एंड हेल्थ सोसाइटी समदडी के तत्वावधान में करमावास के आंगनवाड़ी केंद्र तृतीय पर आज स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। उमंग संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि कार्यशाला में प्रोग्राम अधिकारी वजाराम मानव ने किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य को लेकर चुप्पी तोड़ो अभियान की जानकारियां दी ।
इस दौरान माहवारी के दौरान ध्यान रखी जाने वाली बातों की जानकारियां दी गई। कार्यशाला के दौरान किशोरी बालिका स्वास्थ्य समूह का गठन कर चुप्पी तोड़ो का संकल्प दिलाया गया। कार्यशाला में अध्यापिका चंद्र कांता, ममता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गुणवंती, सहायिका केसर, आशा सरोज, वार्ड पंच बगदाराम सहित लाभार्थी बालिकाएं व महिलाएं मौजूद रही।