सिवाना(बाड़मेर): मुस्लिम युवा कमेटी सिवाना के तत्वाधान में जश्ने ईदमिलादुन्नबी के अवसर पर जुलुसे मोहम्मदी का आयोजन होगा। जश्न का आयोजन 10 नवम्बर को दोपहर 12 बजे केसरशाह दरगाह शरीफ परिसर से शुरू होगा जो सदर बाजार , बस स्टैण्ड , गांधी चौक मोकलसर रोड़ व पादरू रोड़ होते हुए पुनः केसरशाह दरगाह शरीफ परिसर पहुचेगा। जहां मिलाद शरीफ का आयोजन होगा जिसमें खतीबे शोला मुकरीरे नौजवान हजरत अल्लामा मौलाना मोहम्मद इल्हाकुल कादरी साहब मधुपुर, झारखण्ड अपने नूरानी अन्दाज में ईमानो अफरोज तकरीर पेश करेगें व हजरत मौलाना मोहम्मद शरीफ अकबरी साहब व हजरत मौलाना अनीश अहमद रिजवी साहब व दिगर उल्माएं किराम शिरकत करेगे ।