सिवाना उपखंड मुख्यालय पर 70वॉ संविधान दिवस मनाया
सिवाना(बाड़मेर) सिवाना कस्बे के बालोतरा रोड़ स्थित अंबेडकर सर्कल पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। वही इस दौरान सिवाना कस्बे के समाज कल्याण छात्रावास पर आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कांग्रेस खादी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुलाराम मेघवाल ने बताया की बाबा साहेब के संविधान को बचाने के लिए हमें संविधान की जानकारी होना अति आवश्यक है एवं हर घर में संविधान की एक पुस्तक होना एवं अध्ययन करना अनिवार्य है। वही इस मौके पर भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश कुमार धारू ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में भी बाबासाहेब ने अपने द्वारा लिखित संविधान को देश को देखकर एक कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपना जीवन बलिदान दिया। वही इस मौके पर राजस्थान मेघवाल परिषद के प्रेरक मोटाराम पंवार ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को संविधान दिवस पर प्रतिज्ञा दिलाई। इस मौके पर सभी को समाज कल्याण छात्रावास अध्यक्ष मोहित जोशी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर अंबेडकरवादी संस्थाओं व संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इस अवसर पर देवीलाल माली, राजुखान, जाकिर खान, संस्था के अध्यक्ष अखिलेश परिहार, ओमप्रकाश नामा, मदन मेघवाल, हनुमानाराम बोध, राणाराम गर्ग, राणाराम मेघवाल, डूंगरराम काठाड़ी, ओमप्रकाश परिहार, भैराराम धीरा, रामलाल भील सहित गणमान्य नागरिक व विद्यार्थियों मौजुद रहे।