ग्रामीण तरस रहे पानी को, जलदाय विभाग व्यर्थ बहा रहा है पानी
"एक तरफ सरकार जल संरक्षण के दावे कर रही है वहीं दूसरी और मोकलसर के जेएलआर से हररोज हजारों लीटर बहता है व्यर्थ पानी ,
मोहल्लों में पंद्रह दिनों में एक बार होती है पानी की सप्लाई, मजबूरी में टेंकरों से पानी डलवाते है"
सिवाना(बाड़मेर)सिवाना क्षेत्र के मोकलसर कस्बे में पिछले एक साल से पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। वही जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से हर रोज हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहता रहता है। जिसको लेकर कस्बे के ग्रामीणों में विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। वही वार्ड पंच शोभा देवी, ग्रामीण ओम प्रकाश वैष्णव, माधुदास संत, भाजपा नेता जोगाराम मेघवाल, पारस भील सहित ग्रामीणों ने बताया की मोकलसर में पेयजल की समस्या गंभीर है। मोकलसर कस्बे के कई मोहल्लों में पंद्रह से बीस दिन में पानी सप्लाई होती है, ओर वो भी नाम मात्र करीब एक घंटा की, जिनके चलते आमजन पेयजल को तरस रहे है,
पेयजल की गंभीर समस्या को लेकर मजबूरी में ग्रामीणों को महंगे दामों में पानी के टैंकर डलवाने पड़ते है। वही एक तरफ तो पेयजल की समस्या है तो दूसरी ओर कस्बे के सुखदेवजी की कुटिया के पास बनी टंकी से हमेशा ओवरफ्लो होकर व्यर्थ पानी बहता है। कई बार कर्मचारियों ,जनप्रतिनिधियों और विभाग के अधिकारियों अवगत करवाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई। जिसको लेकर ग्रामीणों में जलदाय विभाग के प्रति ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।