एलआईसी शाखा बालोतरा द्वारा स्टूडेंट ऑफ ईयर ट्रॉफी व सर्टिफिकेट से दस विद्यार्थी सम्मानित
रिपोर्ट: राजेश भाटी
समदड़ी(बाड़मेर): समदड़ी कस्बे में केशव आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय समदड़ी में एलआईसी शाखा बालोतरा द्वारा विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर पिछले सत्र में विद्यालय परीक्षा परिणाम में अवल रहे दस होनहार विद्यार्थियों को "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" की ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया।
वही इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा बालोतरा के शाखा प्रबंधक मोहित सोनी ने भारतीय जीवन बीमा निगम की 63 वर्षा की उपलब्धियां एवं वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। साथ ही इस मौके पर CLIA भीमाराम माली ने बीमा स्कूल के अंतर्गत दी जाने वाली सहायतार्थ राशि एवं बीमा ग्राम के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं भारतीय जीवन बीमा शाखा बालोतरा के अधिकारियों ने उपस्थित छात्रों, अभिभावकों व अध्यापकों से निवेदन किया अति शीघ्र भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े योजनाओं के लाभ के भागीदार बनें। कार्यक्रम में अभिभावकों सहित विद्यालय स्टाप मौजूद रहे।