उप सभापति पद के लिए मतदान एवं मतगणना बुधवार को
बाड़मेर: बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद के उप सभापति पद के चुनाव के लिए निर्वाचित सदस्यों की बैठक बुधवार को प्रातः 10 बजे से नगर परिषद के सभा कक्ष में होगी। इस दौरान मतदान एवं मतगणना का कार्य संपादित होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि 27 नवंबर को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। वही प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11.30 बजे से की जाएगी। इसके उपरांत 2 बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे। निर्वाचन की स्थिति में दोपहर 2.30 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा तथा मतदान के तुरन्त बाद मतगणना होगी।