राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का होगा आयोजन
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का होगा आयोजन। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय शर्मा ने बताया की जिला उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर की अध्यक्षता एक दिवसीय कार्यशाला चिकित्सा विभाग की ओर से तम्बाकु नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आयोजित होगी। सिवाना खंड के विधायक हमीरसिंह भायल , जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, उपखण्ड अधिकारी , विकास अधिकारी , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी , थानाधिकारी प्रभारी, नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लेंगे।