महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में तीन दिवस 3 दिन तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
शाइन टुडे @ जोधपुर न्यूज: मदरसा डॉक्टर अब्दुल हकीम खताई मेमोरियल सेंटर उच्च प्राथमिक स्कूल जोधपुर में आज से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के उपलक्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुवात हुई। मदरसा डॉक्टर अब्दुल हकीम खताई मेमोरियल सेंटर उच्च प्राथमिक स्कूल के सदर डॉ. अब्दुल रहमान खताई ने बताया की आज प्रथम दिन सद्भावना रैली का आयोजन किया गया।
वही आज रैली को समाज सेवी शेरुद्दीन खान ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को देश की एकता व अखंडता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर लक्ष्मणदास बगराना, डिकाराम परिहार, लक्ष्मी तवर, कौसर परवीन, निशांत आरा, सहित विद्यालय के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने भाग लिया। रैली का आयोजन विद्यालय परिसर से रवाना होकर हकीम कॉलोनी, हाथी नहर क्षेत्र, संजय सी कॉलोनी, छिपा नाड़ी क्षेत्र में होते हुए पुनः स्कुल आकर समाप्त हुई। रैली में छात्र छात्राओं ने गांधीजी के उपदेश व सद्भावना के नारे लिखी तख्तियां हाथों में महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाए ।
तीन दिन यह होंगे कार्यक्रम
मदरसा डॉक्टर अब्दुल हकीम खताई मेमोरियल सेंटर उच्च प्राथमिक स्कूल की प्रधानाध्यापक कौसर परवीन ने बताया की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वी जयंती के उपलक्ष में 4 अक्टूबर को गांधीजी के जीवन पर निंबध लेखन प्रतियोगिता , कविता पाठ चित्रकला, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। साथी 5 अक्टूबर को गांधीजी के जीवन पर व्याख्यान कार्य्रक्रम आयोजित किया जायेगा, साथ ही समापन्न समारोह आयोजित किया जायेगा। समापन के मौके पर प्रतियोगिताओ में भाग लेने वाले विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किये जायेगे।