मरीज के घर पहुंचे रिश्तेदारों व परिजनों को दिए मास्क व ग्लव्स।
समदड़ी (बाड़मेर) कांगो बुखार से जेठन्तरी गांव में एक किशोर की मौत के बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर उन्हें इस बीमारी के बारे में विस्तार से बताया साथ ही घर पर आने वाले रिश्तेदारों व अन्य लोगों को इस बीमारी में सावधानी बरतनी संबंधित चर्चा की, साथ ही आज खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिवाना की अध्यक्षता में सीएचसी समदड़ी के डॉ. हेमाराम डोगीयाल चिकित्सा अधिकारी व मय टीम के साथ जेठन्तरी पहुंचे। तथा पर सभी को मास्क व हाथ व ग्लव्स मृतक के घर पहुंचे रिश्तेदारों व परिजनों को दिए। साथ ही उपचार के दौरान मरीज के साथ रहने वाले परिजनों के ब्लड के सैंपल लिए गए, वही टीम के साथ पहुंचे ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय शर्मा सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य पर चर्चा की गई तथा कांगो के बारे में बताया गया।
वहीं इस दौरान करीब 25 लोगों को स्कैनिंग किया गया। वही जेठन्तरी गांव में करीब 50 घरों में सर्वे किया। बीसीएमओ ने सीएचसी प्रभारी को समदड़ी सेक्टर की समस्त एएनएम व आशाओ की टीम गठित करके पूरे गांव का मास सर्वे करवाने के निर्देश दिए। साथ ही आस-पास 50 घरों का पायरेथ्रम फोकल स्प्रे करने हेतु कहा गया। वही आज सभी एमपीडब्ल्यू को आदेश दिये गए कि शाम को पूरे गांव में फोगिंग स्प्रे किया जाए। पॉजिटिव आए मरीज के भुआ व बहिन को एमडीएम हॉस्पिटल जोधपुर में रेफर कर तुरंत जांच करवाने के लिए कहा गया।
वही आज चिकित्सा विभाग की टीम में नरेश जोशी खंड कार्यक्रम प्रबंधक सिवाना , जगदीश कुमार एलटी समदड़ी, पारस माली मेल नर्स , दिलीप सोनी बीएनओ सिवाना, मानाराम परमार ब्लॉक एमआई सिवाना , एमपीडब्ल्यू बाबूलाल लखारा, मोहनलाल, चंदनसिंह, इकबाल कोर व आशा रानी एएनएम शामिल रही ।