जीरावला परिवार द्वारा नवनिर्मित रंग मंडप एवं शृंगार चौकी पर विधि विधान से कलश
स्थापित
शाइन टुडे न्यूज नेटवर्क
समदड़ी(बाड़मेर):
निकटवर्ती पात्तो का बाड़ा गाँव के लूणी नदी तट पर स्थित पौराणिक एवं ऐतिहासिक धरोवर श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर के बरसी पर प्रातः काल में शुभ मांगलिक वेला पर आचार्य पंडित रमेश श्रीमाली के वैदिक मंत्रोसार व उपस्थित सैकडों भक्तजनों द्वारा भगवान भोलेनाथ के गगनचुम्भी जयकारों के साथ लाभार्थी श्री तोगराज, भंवरलाल, शांतिलाल, उत्तम कुमार, महेंद्र कुमार जीरावला परिवार द्वारा मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाकर भव्य महाआरती का आयोजन हुआ लाभार्थी परिवार द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षैत्र के सुख समृद्धि व खुशहाली की मंगलकामना की गई ।
श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर लाभार्थी श्री तोगराज, भंवरलाल, शांतिलाल, उत्तम कुमार, महेंद्र कुमार जीरावला परिवार द्वारा नवनिर्मित रंग मंडप एवं शृंगार चौकी पर विधि विधान से कलश स्थापित किए गए ।
इस दौरान दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सारणेश्वर मठ के मठाधीश महंत अर्जुन भारती महाराज, महन्त लुम्बगिरी महाराज के परम् निश्रा में सिद्धि प्राप्त तपस्वियों के जीवित समाधियों की लाभार्थी परिवार द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।
इस दौरान सेवादल पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, गौरव सैनिक भँवर सिंह गोगदेव, पूर्व सरपंच छगन लाल भूरट, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल सैन, भारतीय किसान संघ ब्लॉक अध्यक्ष आशा राम चौधरी, पूर्व जीएसएस अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी,विजय सिंह भाटी, जगमोहन सिंह गोगादेव, मनोज भंसाली, जुगराज भूरट, राजमल पालरेसा, गौतम भूरट, जयंतीलाल, रूप सिंह भाटी, शिक्षाविद रामदास वैष्णव, जीवराज, कैलाश बोराणा, गौतम जैन एवं रंग मंडप एवं शृंगार चौकी के शिल्पकार गणपत सोमपुरा, गोविंदराम राम सोमपुरा हनुमान देवासी, जैपाराम, बाबूराम करनाराम चौधरी पुरषोत्तम दास सहित भक्तगण उपस्थित थे।