सिवाना कस्बे में एक प्लॉट में रखे सीमेंट के खाली कट्टो में लगी आग, एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
सिवाना @शाइन टुडे न्यूज: सिवाना कस्बे के फरीद खान चौराहे के पास बने एक आवासीय मकान से सटे प्लॉट में सोमवार देर शाम अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि प्लॉट में रखे त्रिपाल और खाली कटों में लगी आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया।कस्बे में अग्निशमन वाहन उपलब्ध न होने के कारण आग करीब एक घंटे तक धधकती रही। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पानी के टैंकरों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।
दीपावली के मद्देनज़र प्रशासन द्वारा पहले से सक्रिय की गई फायर ब्रिगेड उस समय अन्य जगह आग बुझाने में व्यस्त थी, जिससे सिवाना में थोड़ी देरी हुई।करीब एक घंटे बाद जब फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि घटना में किसी बड़ी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों की संयुक्त कोशिशों से आग पर नियंत्रण पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की जगह को त्रिपाल का गोदाम बताया जा रहा हैं जहांं पटाखों की चिंगारी से आग लगने की संभावना जताई जा रहीं हैं, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया हैं।