बायतु विधानसभा क्षेत्र सहित बाड़मेर ज़िले में पानी की समस्या के संबंध में हरीश चौधरी जीरो हैड मोहनगढ़ पहुंचकर समस्या की हकीकत को जाना।
बाड़मेर/जैसलमेर। पूर्व कैबिनेट मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी बुधवार को जैसलमेर पहुंचे। इस दौरान चौधरी ने एक बयान जारी कर बताया कि मोहनगढ़ लिफ्ट कैनाल में पानी की उपलब्धता के बावजूद बाड़मेर जिले को आगे पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जहाँ से यह योजना शुरू होती है वहाँ से बाड़मेर लिफ्ट कैनाल के लिए क्यों नही मिल रहा है, इस पर शीघ्र सरकार उचित निर्णय लेकर समस्या का हल करें। हरीश चौधरी ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बाड़मेर आने पर उनका स्वागत है और चौधरी ने कहा कि आशा करता हूँ कि मुख्यमंत्री शर्मा बाड़मेर के धरातल की स्थितियों का जायजा लेकर और उसके अनुरूप जयपुर जाकर फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले की जो प्रमुख समस्या है उनमें से एक समस्या मोहनगढ़-बाड़मेर-पोकरण फलसुण्ड लिफ्ट कैनाल जो पेयजल योजना है इसमें कुछ महीने से बाड़मेर-जैसलमेर को पानी नही मिल रहा है, हम लगातार विभाग के अधिकारियों से और सरकार से चर्चा कर उनसे मांग की और साथ इस सन्दर्भ में कई बार बैठके हुई। हरीश चौधरी ने बयान में बताया कि नई सरकार आने के बाद यह समस्या और ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि यह समस्या किस कारण है और इसका क्या समाधान है, इसकी जानकारी के लिए जैसलमेर के मोहनगढ़ लिफ्ट कैनाल के पम्प हाउस पर पहुचकर किसानो से मिलकर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी नहर से इस मोहनगढ़ रिजरवायर में पानी की कोई कमी नही है और रिजरवायर पूरा भरा हुआ है। जहाँ से यह योजना शुरू होती है जिसे बाड़मेर लिफ्ट कैनाल के लिए पानी की कमी नही है तो फिर बाड़मेर को पानी क्यों नही मिल रहा है, यह सवाल बाड़मेर की जनता जानना चाहती है। चौधरी बताया कि यह समस्या हम लोग निर्णय करने वाले लोगों तक पहुचाये ताकि सही निर्णय हो सके।