शाइन टुडे@सिवाना न्यूज:
सिवाना उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई ने आज शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री नि: शुल्क जांच योजना, जननी सुरक्षा योजना और मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की प्रगति रिपोर्ट एवं अस्पताल में भर्ती प्रसूताओ से रूबरू होकर कलेवा योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी ली। वही अस्पताल में भर्ती महिलाओं के द्वारा बताया कि हमें मेनु के हिसाब से निशुल्क कलेवा योजना का लाभ मिल रहा है। एसडीएम ने निर्माणाधीन अस्पताल बिल्डिंग का निरीक्षण किया और मौसमी बीमारियों से संबंधित रैपिड रिस्पांस टीम बनाने हेतु प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ देवराज कड़वासरा को निर्देशित किया।