सिवाना: हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर देवंदी प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी लीला विश्नोई ने बताया कि जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार 9 माह से 5 वर्ष तक मीजल्स रूबेला टीके से छुट्टे हुए बच्चों के लिए मिशन स्वस्थ टाबरियों विशेष अभियान के तहत बच्चों का टीकाकरण हुआ। विश्नोई ने बताया कि यह बीमारी खासतौर पर बच्चों में पाई जाती है। यह बीमारी एक बच्चे से दूसरे बच्चे में आसानी से फैलती भी है। इस बीमारी में सांस की नली, नाक और फेफड़े संक्रमित हो जाते हैं। मीजल्स रूबेला के चलते शरीर पर लाल रंग के चकत्ते पड़ जाते हैं और आंखों से पानी आने लगता है। इसलिए बच्चों को रूबेला मीजल्स का टीका जरूर लगाना चाहिए ।
इस अभियान में सभी के सहयोग की आवश्यकता है। तभी यह अभियान सफल हो सकता है। यह अभियान आगामी 18 फरवरी तक चलेगा। इस अवसर पर एएनएम सरस्वती, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता बाबूलाल लखारा, आशा सहयोगिनी लूंगा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता आदि उपस्थित रहे।