कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को दी विदाई
रिपोर्ट: भेराराम प्रजापत, राखी
राखी(सिवाना): शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजन प्रभारी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नारायण राम गर्ग के नेतृत्व में बड़े ही धूमधाम से वार्षिकोत्सव 2023 व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। तथा कक्षा बारहवीं के छात्र -छात्राओं को तिलक लगाकर, माला पहना कर, मुंह मीठा करवा कर बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ, डीजे की धुन के साथ हंसी- खुशी से विदाई दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भामाशाह कानाराम खागड़ा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राखी सरपंच जगाराम मेघवाल ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल, हर समय विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर उत्साहवर्धन करने वाले भामाशाह जसराज सिंघवी, पंचायत समिति सदस्य टीकम चंद सोनी, कांग्रेस नेता सायरखान, तपस्वी लाल लुकड़, गौतमचंद सिंघवी, प्रधानाचार्य फूलन नाथूराम बिश्नोई, व्याख्याता गिरधारीराम गर्ग, गोपीचंद गर्ग, भाजपा नेता नरेश दवे, आदि रहे।
समारोह में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्यों में अवल प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को भामाशाहो द्वारा सम्मानित किया गया। तथा समारोह में सेवानिवृत्त एडीएम साहब ने विदाई ले रहे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको यहां से एक लक्ष्य से लेकर जाना है। जब तक अपना लक्ष्य पूरा नहीं हो तब तक आराम से नहीं बैठना है। विद्यार्थियों के लिए हर समय प्रोत्साहित करने वाले भामाशाह जसराज सिंघवी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में शिक्षा की महती आवश्यकता है। इसलिए आप को शिक्षा के क्षेत्र में कठिन परिश्रम करके अपने माता-पिता, परिवार, गांव तथा विद्यालय का नाम रोशन करना है। ताकि आने वाला समय आपको याद कर सके।
कार्यक्रम में एडीएम साहब ने कक्षा 12वीं में90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पांच हजार रूपए देने की घोषणा की। तथा पंचायत समिति सदस्य टीकम चंद सोनी ने कक्षा 12वीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वाले विद्यार्थियों को चांदी का सिक्का देने की घोषणा की। और राखी सरपंच जगाराम मेघवाल ने जल्द ही खेल मैदान में टांका बनाकर उसमें नल कनेक्शन लेकर देने की घोषणा की।
इस वार्षिकोत्सव में डीजे साउंड भामाशाह गौतम चांगरा की तरफ से लगाया गया तथा अगले 15 अगस्त2023 को भी इसी विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़ा डीजे साउंड लगाने की घोषणा की। भामाशाह सायरखान ने स्थानीय विद्यालय में 5 पंखे देने की घोषणा की। शारीरिक शिक्षक भगवतसिंह चौहान ने राज्य स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी को ट्रैक सूट व खेल- किट देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य व्याख्याता भंवर सिंह राव ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के कर्मचारी व्याख्याता मुकेश खलदानिया, लिखमाराम चौधरी, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भगवतसिंह चौहान, वरिष्ठ अध्यापक महेंद्रकुमार बामणिया, गणेशाराम भील, अध्यापक जालमसिंह, कनिष्ठ लिपिक धर्मेंद्रसिंह और विद्यालय सहायक भेराराम प्रजापत आदि कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय विकास के लिए भामाशाह शारीरिक शिक्षक अशोक सिंह पंवार, भूराराम मेघवाल, घेवर राम गर्ग, प्रधानाध्यापक उकाराम मेघवाल, वरिष्ठ अध्यापक भेराराम मेघवाल, संतोष गर्ग व खुशबू गर्ग आदि भामाशाहो ने भी अपनी तरफ से घोषणाए की। कार्यक्रम में फीडर इंचार्ज हरिवंश व्यास, प्रधानाध्यापक बाबूलाल भील, अध्यापक श्रवण सिंह, अध्यापिका सोनू शर्मा, कमला चौधरी, राजेशकंवर, कनिष्ठ लिपिक नारायणराम, विद्यालय सहायक सुरेश कुमार राजपुरोहित तथा रामदेव मित्र मंडल के सदस्यगण और वार्ड पंच प्रतिनिधि रमजान खान, महेंद्र कुमार भील, प्रेमपाल सिंह पंवार, मगाराम गर्ग, नारायणराम मेघवाल, प्रभु राम गर्ग आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी मेहमानों का साफा व माला द्वारा बहुमान किया गया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य नारायण राम गर्ग ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी मेहमानों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।