लाखों रुपयों के पाइप जलने की सूचना
सिवाना (बाड़मेर): सिवाना उपखंड क्षेत्र के महिलावास गांव में गोर का चौक में रखें जल जीवन मिशन पानी की परियोजना के पीवीसी पाइप में अचानक आग लग गई, आगजनी की घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि करीब 4:30 बजे के आसपास पाइपों के ढेर में आग लग गई, ग्रामीणों द्वारा फायरब्रिगेड व स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया।
वही ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने प्रयास किए मगर पाइपों में लगी भीषण आग पर ग्रामीणों द्वारा काबू नहीं पाया गया, साथ ही ग्रामीणों ने धधकती आग से करीब एक दर्जन पाइपों के गड्ढे बचाने में कामियाब रहे। ग्रामीणों की माने तो फायर बिग्रेड को सूचना देने के बाद भी समय पर नहीं पहुंची, तबतक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सारे पाइपों में आग लग गई, धुएं का गुबार 2 घंटे आसमान में छाया रहा जो आप पास के गांवों में भी देखा गया।
आगजनी घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन व सिवाना तहसीलदार मौके पर मौजूद हैं, आगजनी घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन व सिवाना तहसीलदार मौके पर मौजूद हैं। आगजनी की घटन को लेकर बालोतरा से घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड गाड़ी देर से पहुंच गई है आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
डिजिटल भारत में फायर ब्रिगेड की कमी:
क्षेत्रभर में लंबे समय से हो रही आगजनी की घटनाओं से स्थानीय प्रशासन व नेता किसी भी प्रकार से गंभीर नजर नहीं आ रहे, जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है, आए दिन आगजनी की घटनाओं से लाखों का नुकसान ग्रामीणों को हो रहा है। सिवाना उपखंड क्षेत्र में फायर ब्रिगेड नहीं होने से बालोतरा से गाड़ी के पहुंचने तक सब कुछ जलकर राख हो जाता है फिर भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।