आचार्य महाश्रमण मार्ग न्यू तेरापंथ भवन में तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा आयोजित
आरोहण प्रीमीयर लीग-2022 जो की विश्व प्रसिद्ध खेल की तर्ज पर ज्ञान चेतना के विकास का आधार, नया स्वरूप नया प्रकार नया उपहार बालोतरा में पहली बार प्रतियोगिता न्यू तेरापंथ भवन में आयोजित हुई। तेरापंथ सभा अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल व तेयुप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल ओर किशोर मण्डल प्रभारी द्वारा सभी टीमों के खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी गयी। मुनिश्री मोहजीत कुमार ने कहा इस आरोहण लिंग प्रतियोगिता द्वारा आध्यात्मिकता व तत्वज्ञान की शिक्षा समझने व प्राप्त करने का सुअवसर होगा और सभी संभागी को मंगल पाठ सुनाया गया
मुनि जयेशकुमार ने सभी को मैच के नियम बताये
उसके बाद मैच को प्रारम्भ किया गया।
जिसमे 8 टीमों का चयन किया गया।
1 कल्याण किंग्स
2 संगम सनराइजर्स
3 चिन्मय चैलेंजर्स
4 सद्गुण सुपर किंग्स
5 नंदन नाईट राइडर्स
6 तत्वज्ञ टाइटंस
7 संस्कार सुपर जाइंट्स
8 विनम्र वोरियर्स
इन सभी टीमो के बीच मैच खेला गया इनमे से 4 टीम जीत कर सेमीफाइनल में पहुँची। तेयुप मंत्री नवनीत बाफना ने बताया की आज 1/10/22 शनिवार रात्रि 8.00 बजे न्यू तेरापंथ भवन में मैच खेला जाएगा। इन 4 टीमो का आपस मे मैच होगा। 1 सद्गुण सुपर किंग्स (कैप्टन- निलेश जी सालेचा) VS नंदन नाईट राइडर्स (कैप्टन- मनीषा ओस्तवाल)
2 कल्याण किंग्स (कैप्टन- सुशील सालेचा) संगम सनराइजर्स (कैप्टन- संदीप सालेचा) के बीच खेला जाएगा। तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा दर्शकों को कूपन देकर उनमे से 5 लक्की ड्रॉ निकाले गए। व उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा
सभी किशोर मण्डल सदस्य उत्साह से कार्यरत है