टीबी रोगियों को सामु.स्वा.केन्र्द सिवाना पर पोषण किट वितरण
सिवाना । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना पर शुक्रवार को चिकित्सा अधिकारी प्रभारी
डॉ.देवराज कड़वासरा के सानिध्य में टीबी मरीजों को पोषाहार वितरण किया गया। पोषाहार वितरण कार्यक्रम में भामाशाह उतमसिह बामणी के सहयोग से जरुरतबंध मरीजों को राशन सामग्री बांटी गई। डॉ.कड़वासरा ने बताया कि स्वस्थ शरीर के लिए संतुलित भोजन जरुरी है।सन्तुलित आहार लेने से रोगी जल्द स्वस्थ होता है। वही इस मौके पर उपस्थित एसटीएस धनपालसिंह ने बताया कि सरकार कि ओर से निक्षय पोषण योजना के तहत मरीज को प्रति माह पांच सौ रुपए उपलब्ध करवाया जा रहा है ओर टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस सक्षम प्रवाह के टीबी काउन्सलर रामेश्वर गर्ग हर ब्लॉक में भामाशाओ के द्वारा निक्षय सम्बल योजना के माध्यम से हर टीबी मरीजों को पोषण सामग्री बाट रहे हैं। इस कार्यक्रम में डॉक्टर परसाराम खींची, डॉ.दशरथ गर्ग एस.टी.एल.एस कृष्णपालसिंह, डॉट्स प्रोवाइडर प्रमेन्द्र , नर्सिंग कर्मी चेनसिह भाटा, अणदाराम पटेल, नरेंद्रसिंह, ANM मुमल खेतानी, काउन्सलर खिमाराम, सहित कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन: मरीजों को पोषाहार किट वितरण करते हैं डॉक्टर