कस्बे में ठप पड़ी पेयजल व्यवस्था समय पर सुचारू करने के लिए जलदायक विभाग के अधिकारियों को दिया दिशानिर्देश।
रिपोर्ट: भगाराम माली
पादरू/सिवाना(बाड़मेर):- राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं का ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निस्तारण करने के उद्देश्य से चलाए गए प्रशासन गांवों के संग शिविर के पश्चात मंगलवार को उपखंड क्षेत्र के पादरू ग्राम पंचायत पर उपखंड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी कुसुमलता चौहान की अध्यक्षता में फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया। फॉलोअप शिविर में सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ने फॉलोअप शिविर में सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों की छोटी बड़ी समस्याओं का समाधान ग्राम स्तर पर करने के लिए पहले ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिन ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका ऐसे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए आसपास के दर्जनों गांव मिलाकर एक ग्राम पंचायत में फॉलोअप शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर प्रभारी एवं सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने भी शिविर में पहुँची जनता को संबोधित किया। तहसीलदार गणपतसिंह जोधा ने बताया कि फॉलोअप शिविर में नामांतरण , बंटवारा, खाता शुद्धिकरण , रास्ता , प्रमाणित नकले , जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र , जॉब कार्ड सहित कई दस्तावेजों के कार्य हाथों-हाथ किए गए । शिविर में जल समस्या को लेकर आक्रोशित ग्रामीण ने ठप पड़ी पेयजल व्यवस्था का समाधान करने की मांग की ।
ग्रामिणों ने बताया पादरू में लंबे समय से पानी का कम दबाव, जलस्तर गिरने से पानी की समस्या बनी हुई हैं। समाधान को लेकर विभागिय अधिकारी कार्यवाही नहीं करने पर प्रधान ने जलदाय विभाग के कर्मचारी एवं जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को फटकार लगाते हुए कस्बे में ठप पड़ी पेयजल व्यवस्था को दो दिनों में सुधारने के लिए कहा गया।
यह रहे मौजूद-
इस दौरान शिविर में तहसीलदार गणपत सिंह जोधा, सहायक विकास अधिकारी गणेशाराम चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि जब्बरसिंह राठौड़, प्राथमिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नारायण सिंह राठौड़, डॉ.बीरबल बिश्नोई, सरपंच गणेश कंवर, सिवाना पंचायत समिति सदस्य महीराम विश्नोई , पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि आशुसिंह राजपुरोहित ईटवाया, शंकरसिंह राजपुरोहित जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, महेंद्रसिंह राठौड़ प्रधानाचार्य, बीडीओ सुनिल विश्नोई, महिला एवं ग्रामीण बाल अधिकारी लालाराम सोनी, शंकरलाल गर्ग, एएनएम कविता पुनिया, सुनीता खैरवा,पूनम आशा सहयोगिनी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित कर्मचारियों ने दिनभर शिविर में उपस्थित रहकर जनसमस्याओं के समाधान में सहयोग किया। शिविर का मंच संचालन मोटाराम पंवार ने किया।