नेशनल हाईवे 325 के मोड में दूध से भरा टैंकर पलटने से एक व्यक्ति की हुई मौत दो अन्य घायल।
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना क्षेत्र के से निकलने वाले नेशनल हाईवे संख्या 325 काठड़ी गांव शिवसिंह की ढाणी प्राथमिक विद्यालय से आगे मोड में दूध से भरा टैंकर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वह दो अन्य घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 325 काठड़ी गांव से आगे शिवसिंह की ढाणी राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास बीती रात गुरुवार की रात करीब 1:40 पर दूध से भरा टैंकर पलटी खा गया जिसमें सवार 1 ड्राइवर 2 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से सिवाना अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने टैंकर के ड्राइवर प्रकाश पुत्र हरिकिशन उम्र 26 वर्ष निवासी लक्ष्मण नगर भोजसर जोधपुर को मृत घोषित कर दिया, वहीं दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रेफर कर दिया।
सिवाना पुलिस थाना के एसआई प्रेम कुमार ने बताया की बालोतरा से उदयपुर के लिए दूध से भरे टैंकर में ड्राइवर सहित 3 लोग सवार होकर जा रहा थे, वही काठड़ी गांव से आगे मोड में पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टैंकर को टक्कर मार दी जिससे मोड में अनियंत्रित होकर टैंकर पलटी खा गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई वह दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आयी, पुलिस ने मृतक के शव को सिवाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वही घटना को लेकर आज शुक्रवार को मृतक के चाचा रामलाल ने सिवाना पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
ज्ञात रहे कि काठड़ी गांव में नेशनल हाईवे 325 का कार्य शिवसिंह की ढाणी राजकीय प्राथमिक विद्यालय से लेकर रेलवे फाटक काठड़ी जालोर जिला सीमा तक कार्य अधूरा पड़ा है इस रोड पर कई खतरनाक मोड़ है जिनमें आए दिन दुर्घटना व हादसे होते रहते हैं।