साध्वी सूर्यप्रभा श्री जी के 56 वे संयम दिवस पर गायों को गुड का वितरण
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना कस्बे के समदडी रोड पर स्थित श्री जीवदया गौ सेवा संघ, सिवाना द्वारा संचालित जीवदया गौशाला में श्री जैन युवा मोर्चा, सिवाना के तत्वाधान में प. पू. गच्छगणिनी मारवाड़ ज्योति खानदेश ज्योति साध्वी श्री सूर्यप्रभा श्री जी म सा के 56 वे संयम दिवस के उपलक्ष में श्री जैन युवा मोर्चा, सिवाना के तत्वाधान में 9 कार्टून (180 kg) गुड का वितरण किया गया। श्री जैन युवा मोर्चा सिवाना के अध्यक्ष एवं चंपावाडी ट्रस्ट के ट्रस्टी महेश कुमार नाहटा के नेतृत्व में महामंत्री राकेश गुलेचछा, सदस्य विमल फोफलिया की टीम ने बेसहारा गायो को गुड़ का वितरित किया गया।