- सिवाना कस्बे के पादरू रोड़ पर करीब एक माह पहले युवक के साथ मारपीट की घटना हुई थी, घटना के बाद युवक कानाराम का गुजरात में उपचार चल रहा था, वही आज शुक्रवार को सुबह उपचार के दौरा मौत हो गई , घटना को लेकर सिवाना पुलिस थाने में मृतक के पिता ने 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
सिवाना: सिवाना थानाधिकारी दाऊद खान ने बताया कि थानाराम देवासी निवासी रड़माल की ढाणी आहोर ने सिवाना पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरा पुत्र कानाराम जो उदयपुर के गीतांजलि कॉलेज में में बी-फार्मा के पढ़ाई कर रहा था।जिसका चार लोगों ने मिलकर मेरे बेटे का अपरहण कर बंधक बनाया एंव सिवाना में पादरू रोड पर बेरहमी से मारपीट की गई।रिपोर्ट ने बताया कि मेरे पास 16 फरवरी को मेरे साले ने फोन पर सूचना दी कि आपके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है।जिनको मेहसाणा गुजरात के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है।में अस्पताल पहुँचा तो मेरा बेटा बेहोश हालात में मिला।जिसकी शुक्रवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसको लेकर मृतक के पिता ने सिवाना पुलिस थाने में अपने बेटे की मौत को लेकर जगदीश उर्फ (जोमा) पुत्र कसनाराम देवासी निवासी सावतला जिला पाली,भीखाराम पुत्र बागाराम देवासी निवासी ठाकुरजी का गुड़ा व लाखाराम देवासी निवासी जयसिंह गुडा एवं मोटाराम देवासी निवासी बालवाड़ा जालोर हाल रेलवे कर्मचारी रेलवे फाटक लुदराडा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।