तीन वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की हुई मौत , चार लोग घायल


सिवाना क्षेत्र के कुसीप गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन वाहनों की भिडंत हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई , वहीं चार लोग घायल हो गए। हादसे में घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना क्षेत्र से निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 325 पर कुशीप गांव की सरहद में रविवार रात करीब 10 बजे ट्रक व कार में टक्कर हो गई। वही इस दौरान पीछे से आ रही पिकअप भी कार से टकरा गई । हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई , वहीं चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर 108 एम्बुलेंस के पायलट व ईएमटी गणपत गर्ग ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत प्रभाव से बालोतरा नाहटा अस्पताल पहुंचाया गया, वही घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
देर रात हुई दुर्घटना पर सिवाना जा रहे स्थानीय पत्रकार सुनील दवे ने पुलिस व 108 को सूचना दी, साथ ही सिवाना की ओर से आ रही बस को रुकवाकर यात्रियों की मदद से पलटी हुई पिकअप को सीधा करवाकर लोगों को बाहर निकलवाया, वहीं घटना के बाद सिवाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क मार्ग से हटवाया। वही घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है।