सिवाना कस्बे में राजकीय छात्रावास में 17 नवम्बर को संविधान ज्ञान परीक्षा का हुआ था आयोजन, जिसमें 7वी क्लास से डिग्री व डिप्लोमा सहित समस्त श्रेणी के विद्यार्थियों के कुल 400 आवेदन किये आवेदन, 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, परीक्षा में अव्वल रहने वाले छात्रों को आज सम्मानित किया गया।
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना कस्बे में डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर छात्रावास में सविधान ज्ञान प्रतिभा परीक्षा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया गया। वही इस अवसर पर उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी ने छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त देशवासियों का सबसे पवित्र ग्रंथ संविधान हैं जिसका हर भारतीय को अध्ययन करना चाहिए। ताकि देश का हर नागरिक अपने हक व अधिकारो के बारे जान सकें, इसलिए हमें संविधान का अध्ययन कर बाबा साहब के सपनो को साकार करना हैं।
वही इस मौके पर पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के संविधान में सब जाती व धर्म के हितों की बात लिखी हुई हैं, अतः समस्त देशवासियों को हमे अपने संविधान पर गर्व महसूस होना चाहिए।
वही इस दौरान पूर्व प्रचार्य व शिक्षाविद हुकमाराम सोलंकी ने आयोजन कमेटी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कमेटी ने बाबा साहब के संविधान को विद्यार्थियों तक पहुंचाने का जो कार्य किया हैं वो तारीफ के काबिल हैं, साथ ही अपने संबोधन में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की बागडोर युवाओं के हाथ में हैं, इसलिए देश की तरक्की में हमे अपनी महती भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर में कमेटी की तरफ से भामाशाह नवीन सोलंकी निदेशक सत्यम कम्प्यूटर एकेडमी मायलावास को प्रशस्ति पत्र देकर बहुमान किया गया। मोटाराम पंवार ने प्रतिवेदन में कहा कि 17 नवम्बर को राजकीय छात्रावास में संविधान ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमे 7वी क्लास से डिग्री, डिप्लोमा सहित समस्त श्रेणी के विद्यार्थियों के कुल 400 आवेदन किये गए थे जिसमें कुल 200 प्रतिभागियों ने भाग लिए जिसमे अव्वल रहने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सिवाना तहसीलदार, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पूनमचंद रामदेव, छात्रसंघ अध्यक्ष गोबरराम भील, अखिलेश परिहार, ओमाराम नामा, फारुख मरादिया, डूंगर बाजक, कानू सोलंकी, विष्णु कटारिया, रमेश सांखला, महेंद्र मेघवाल सहित छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।