सड़क निर्माण में डामर परिवहन करने वाली गाड़ी में लगी आग।
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना क्षेत्र के मेली गांव में गुरुवार को रात के करीब 8 बजे के पेट्रोल पंप के समीप हाईवे सड़क निर्माण की डामर परिवहन करने वाली गाड़ी में आग लग गई। वही बताया जा रहा है कि मेली पेट्रोल पंप के आगे सड़क निर्माण में डामर को गर्म करने वाली गाड़ी में अचानक पीछे की तरफ आग लग गई, आग लगते देखकर पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा कहने पर चालक ने वहां से गाड़ी को दूर ले जाते हुए गांव की तरफ ले आया। वही चलती गाड़ी में आग लगती देखकर ग्रामीणों ने गाड़ी रुकवाई, वही सिवाना-समदड़ी -कल्याणपुर हाईवे सड़क निर्माण के कार्मिकों द्वारा तुरंत प्रभाव से जलती हुई गाड़ी को पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना से गांव में सनसनी फैल गई। वहीं घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए, ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।