पादरु कस्बे में विद्युत सप्लाई रहेगी बंद।
पादरू(बाड़मेर) सिवाना क्षेत्र के पादरु कस्बे में 18 दिसम्बर बुधवार को 132 केवी. पादरू जीएसएस के मेन बस के रखरखाव के चलते पादरू, कुण्डल, मिठौड़ा, व काँखी फ़ीडर्स की बिजली सप्लाई बंद रहेगीं। कनिष्ठ अभियंता आदितिय कुमार मिश्रा ने जानकारी दी की सुबह 10.बजे से दोपहर 1बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगीं।