आदिनाथ जिनालय अजीत में वार्षिक ध्वजारोहण
समदड़ी(बाड़मेर): समदड़ी निकटवर्ती अजीत कस्बें के आदिनाथ भगवान जिनालय में वार्षिक ध्वजारोहण के लाभार्थी कंकुदेवी स्व.दलीचंद, शांतिलाल, केवलचंद, गौतमचंद, कामलेश कुमार, अमृतलाल भंसाली परिवार की ओर से सोमवार को गौतम चंद, अमृतलाल, महेंद्र कुमार, फैंसी देवी, भारती देवी, पायल द्वारा जिनालय में पुजारी रणछोड़ रावल के मंत्रोस्सार पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर मन्दिर शिखर पर पुण्यःहाम, पुण्यःहाम प्रियन्ताम प्रियन्ताम के जयकारों से मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाकर क्षैत्र के खुशहाली की मंगलकामना की गई।
इस मौके पर कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री,हुकम सिंह अजीत, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश श्रीमाली, शंकरलाल जीरावला, वगताराम रावल, चेतन जीरावला, पारसमल एम भन्साली, सरला सोनी, सपना जैन, राधादेवी, कंचन गोस्वामी, गीता, बादरमल माली, पुखराज सुथार, प्रकाश सैन, उत्तम सैन, राकेश बिश्नोई, रवि सहित प्रबुद्धजन उपस्थित थे।