निजी शिक्षण संस्थान संघ बालोतरा ने CM के नाम SDM को दिया ज्ञापन
रिपोर्ट: थानाराम माली
बालोतरा(बाड़मेर): आरटीई विद्यार्थियों की प्रति छात्र वार्षिक यूनिट कॉस्ट राशि कम करने के संबंध में निजी शिक्षण संस्थान संघ बालोतरा के मीडिया प्रभारी गौतम गहलोत ने बताया कि आरटीई विद्यार्थियों की प्रति छात्र वार्षिक यूनिट कॉस्ट राशि कम करने के संबंध में राजस्थान में संचालित निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रवेशित आरटीई के विद्यार्थियों का राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली भरण-पोषण राशि की वार्षिक प्रति छात्र यूनिट कॉस्ट में वर्ष 2015 से लगातार आज दिनांक तक महंगाई के अनुपात में कोई वृद्धि नहीं की गई है सत्र 2015-16 में प्रति छात्र प्रतिवर्ष आरटीई विद्यार्थियों की यूनिट कॉस्ट 17582/- रूपये थी। जिसे सत्र 2019-20 में घटाकर 10590/- कर दिया गया है । नियमानुसार प्रति छात्र यूनिट कॉस्ट राशि को मंगाई के अनुपात में बढ़ाया जाना चाहिए तथा जिसे सरकार ने सभी नियमों को ताक में रखते हुए द्वेष पूर्ण भावना से यूनिट कॉस्ट राशि को बढ़ाने के स्थान पर घटा दिया है जो अन्याय पूर्ण हैं इस दौरान फतेहसिंह ब्लाक अध्यक्ष ,मुकेश दवे ब्लॉक ग्रामीण अध्यक्ष ,छगनलाल प्रजापत जिला प्रवक्ता ,कमलेश बोहरा, पदम सिंह काकरली ,इंद्रसिंह ,पृथ्वी सिंह, राजवीर शर्मा ,राजू सिंह, खेताराम लेगा ,हितेंद्र आर्य,परमेश्वरी प्रजापत, इंदुमती, आंसू दानी, छगनलाल, राणीदान ,कैलाश दान, पीर सिंह, सहित आदि उपस्थित थे