बाड़मेर: बाड़मेर जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मृतकों के परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा अंशदीप ने बताया कि सिणधरी तहसील क्षेत्र में सियागों की ढाणी निम्बलकोट निवासी गिरधारीराम पुत्र खरथाराम जाट, शिव तहसील क्षेत्र में गूंगा निवासी दिनेश कुमार पुत्र लुणकरण देशान्तरी, पचपदरा तहसील क्षेत्र में भगवानपुरा चिलानाडी निवासी दलपत कुमार पुत्र किशनाराम प्रजापत, बायतु तहसील क्षेत्र में चौखाणियों का तला भीमडा निवासी भोमाराम पुत्र नैनाराम जाट, समदडी तहसील क्षेत्र में बरड करमावास निवासी संगीता पुत्री बींजाराम चौधरी, बरड करमावास निवासी प्रियंका कुमारी पुत्री खेताराम चौधरी, कुम्हारों का वास निवासी सांवलराम पुत्र मगनाराम प्रजापत, बाडमेर तहसील क्षेत्र में कुडला निवासी लाखाराम पुत्र हरखाराम माली, सरली निवासी कंवरपुरी पुत्र भैरपुरी स्वामी, प्रागोणियों की ढाणी भाडखा निवासी मुकनाराम पुत्र सोनाराम कुमावत, जुणेजों मेहरों की बस्ती निवासी शंकुर खा पुत्र गाजी खां मुसलमान एवं जाखडों की ढाणी निवासी ओमप्रकाश पुत्र भेराराम जाट की मृत्यु हो जाने के कारण मृतकों के परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है।