बाड़मेर: गृह विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश में स्थाईवास के आधार पर निवास कर रहे अफगानिस्तान, बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय यथा हिन्दू, सिक्ख, पारसी एवं ईसाई के भारतीय नागरिकता के ऑनलाइन आवेदनो को संकलित करने के लिए 13 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल में विशेष शिविर का आयोजन होगा। जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि इस विशेष शिविर में भारतीय नागरिकता के लिए आनलाइन आवेदन प्राप्त करने के साथ उनकी समस्याओ का समाधान किया जाएगा। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से नियुक्त किए गए अधिकारी वरिष्ठ शासन सचिव भवानी शंकर उपस्थित रहेंगे। इन शिविरो में जिला कलक्टर कार्यालय में पूर्व में लंबित अपूर्ण आवेदनो की भी पूर्तियां करवाई जाएगी। उनके मुताबिक इस शिविर में जिनके भारतीय नागकिता के आवेदन लंबित है अथवा नए आवेदन करने की पात्रता रखते है को समस्त दस्तावेजो के साथ उपस्थित होना होगा। जिला कलक्टर अंशदीप ने अधिकाधिक लोगो से इन शिविरो में उपस्थित होकर भारतीय नागरिकता संबंधित आनलाइन आवेदन एवं अन्य समस्याओ का समाधान करवाने का अनुरोध किया है। उन्होने इस विशेष शिविर के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियो को समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।