गढ़ सिवाना सहस्राब्दी उत्सव के थीम सोंग व पोस्टर का विमोचन।
शाइन टुडे@सिवाना न्यूूूज: गढ़ सिवाना शहर के एक हजारवे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले गढ़ सिवाना सहस्राब्दी उत्सव के थीम सोंग और पोस्टर का विमोचन गुरु महाराज समाधी मंदिर में सिवाना गादीपति श्री श्री नृत्यगोपालराम महाराज द्वारा किया गया। गजेन्द्र शर्मा ने बताया कि उत्सव का थीम सोंग "बाढाणै धरती में प्यारो नगर बसे हैं सिवाणा" सिवाणा के ही जीत जांगिड़ ने लिखा है। एमएसडी स्टूडियो के संगीतकार इन्द्र शर्मा के म्यूजिक पर गायक ओम प्रजापत सिवाना ने इस गीत को गाया है। गौरतलब रहे कि सिवाना सहस्राब्दी उत्सव 25 दिसंबर से 3 जनवरी तक उत्सव विशेष आयोजनों के साथ मनाया जाएगा। पोस्टर विमोचन के मौके पर सुरेंद्रसिंह, मदनलाल सुथार, चंदन, नरेन्द्रसिंह, भरत, कैलाश जांगिड़ सहित कई लोग मौजूद रहे।